बोर्ड परिक्षा मे Topper कैसे बने ।
दोस्तो आज मै आपको बताऊगा यूपी बोर्ड टॉपर कैसे पढती थी साथ ही मै आपको कुछ टिप्स और ट्रिक्स बताऊगा ।ऐसा टाइम टेबल आपने आभी तक नही देखा होगा । आप चाहे तो आप इस टाइम टेबल का PDF भी डाफनलोड कर सकते है |
1.सितम्बर से पढकर टॉपर कैसे बने Time Table
2.दिसम्बर से पढकर टॉप कैसे कर Time Table
बोर्ड परिक्षा 2021 मे टॉप कैसे करे
यदि आप बोर्ड परिक्षा मे टॉप करना चाहते है तो आपको पूरी मेहनत के साथ पढाई करनी होगी और आपको हर विषय को सही से पढना होगा । मै आपको कुछ टिप्स दे रहा हूँ जिन्हे फोलो करके आप बोर्ड परिक्षा मे टॉप कर सकते है-
1.Hardwork के साथ स्मार्ट वर्क करे
दोस्तो अकसर देखा जाता है कि कुछ छात्र पढाई बहुत मेहनत से करते है किन्तु वे सिर्फ हार्ड वर्क पर अधिक फोकस करते है न कि स्मार्ट वर्क। स्मार्ट वर्क वो होता है जब आप कम समय मे ज्यादा अच्छा कार्य (पढाई) करते है।
2. Syllabus के अनुसार करे पढाई
आप बोर्ड परिक्षा मे टॉप करना चाहते है तो आपको अपने सैलेबस के अनुसार पढाई करना बहुत जरुरी है यदि आपको पता होगा कि किस चैप्टर से कितने अंक के प्रश्न आयेगे,कौनसा प्रश्न कितने अंक का आयेगा तो आप उसी के अनुसार पढाई करे । न ही आप सैलेबस से कम पढाई करे न ही सैलेबस से बहुत ज्यादा या सैलेबस से बाहर ।
3.जो भी याद करे लिखकर याद करे
यदि आप कोई प्रश्न लिखकर याद करते है तो आपकी याद करने की क्षमता बढ जाती है । साथ ही आपकी हैडराटिंग भी सुधर जाती है तो आप डबल फायदा होता है । लिखकर याद करने से आपको वह प्रश्न बहुत समय तक याद रहता है क्योकि आप पहले उसे याद करते है फिर उसको लिखते है । बोर्ड परिक्षा मे टॉप करने के लिए आपको ये टिप्स फोलो करनी चाहिए।
4.अपने अनुसार Time Table बनाए
दोस्तो आपको आपने अनुसार अपना टाइम टेबल सेट करना होगा। जैसे कई बार कुछ छात्र टॉपर छात्रो का टाइम टेबल कॉपी करके पढाई करते है । वे कुछ दिन तक तो इस टाइम टेबल को फोलो करते है लेकिन दो तीन दिन बाद वे पढाई छोड देते है । आपको अपने अनुसार पढाई करनी होगी । जब आप टाइम टेबल बनाए तो अाप देखे कि किस टाइम मे व्यस्त हू किय टाइम मे फ्रि हूँ।
आप चाहे तो ये टाइम टेबल अपने अनुसार सैट कर सकते है
1.सितम्बर से दिसंबर तक का टाइम टेबल
2.जनवरी से मार्च तक का टाइम टेबल
Coming soon
यदि आपको ये पोस्ट पसंद आयी तो आप इसको आपने दोस्तो तक जरूर Share करे । पोस्ट पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद.
0 Comments