दोस्तो आज मे आपको बताने वाला हू महत्वपूर्ण अलंकार व परिभाषा । जैसा कि आप सभी जानते है कि यूपी बोर्ड परिक्षा मे आपसे तीन अलंकार पूछता है । तो आपको यह अलंकार जरुर याद करने होगी । यदि आप अलंकारो को याद नही करते है तो आप बोर्ड परिक्षा मे 90% नही ला सकते है ।

  

कितने अंक का आते है अलंकार 

दोस्तो आपके बोर्ड परिक्षा कक्षा 10th मे अलंकार पूछा जाता है। आपको दो अलंकारो मे से किसी एक की परिभाषा उदाहरण सहित देनी होती है । साथ ही आपको बता दूँ कि आपकि बोर्ड परिक्षा मे यह 2 अंक का आता है । अत: यदि आपको 2 अंक पक्के करने है तो यह सभी अलंकार आपको याद करने होगे ।


उपमा,रुपक व उत्प्रेक्षा की अलंकार परिभाषा व उदाहरण सहित


दोस्तो मैने आपको उपमा,रुपक व उत्प्रेक्षा की अलंकार परिभाषा व उदाहरण सहित दी है । ये परिभाषा आपको कही नही मिलेगे । मैंने आपको यहा पर बिल्कुल सरल परिभाषा दी है । उपमा,रुपक व उत्प्रेक्षा  अलंकार की परिभाषा व उदाहरण सबसे आसान शब्दो मे 


अलंकार कक्षा 10th PDF सहित 

दोस्तो आपको मै यहा तीनो अलंकारो की परिभाषा दे रहा हूँ।


1.उपमा अलंकार परिभाषा व उदाहरण सहित
2.रुपक अलंकार परिभाषा व उदाहरण सहित
3.उत्प्रेक्षा अलंकार परिभाषा व उदाहरण सहित

5