डॉ० राजेन्द्र प्रसाद जीवन परिचय । सबसे महत्वपूर्ण कक्षा 10th आसान शब्दो ने । जीवन परिचय राजेन्द्र प्रसाद

 दोस्तो आज मे आपके लिए लेकर आया हू डॉ राजेन्द्र प्रसाद का जीवन परिचय वो भी बहुत ही आसान शब्दो मे । यदि आप बोर्ड परिक्षा मे अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है तो आपको यह जीवन परिचय जरुर याद कर लेना चाहिए।

डॉ० राजेन्द्र प्रसाद जीवन परिचय,हिन्दी कक्षा 10th

यूपी बोर्ड परिक्षा 2021 के लिए महत्वपूर्ण जीवन परिचय ( डॉ राजेन्द्र प्रसाद )

जैसा कि आप जानते है कि यूपी बोर्ड ने आपका सैलेबस 30% तक कट कर दिया है । इस कारण कक्षा 10th गद्य मे केवल चार(आचार्य रामचंद्र शुक्ल,राजेन्द्र प्रसाद,जयशंकर प्रसाद,भगवतशरण उपाध्याय) ही जीवन परिचय बचे है इस लिए आपको यह जीवन परिचय जरुर याद करना चाहिए । यूपी बोर्ड परिक्षा 2021 मे राजेन्द्र प्रसाद का जीवन परिचय आने की पूरी संभावना है ।


पेपर मे कैसे लिखे जीवन परिचय डॉ राजेन्द्र प्रसाद

दोस्तो जैसे आप निम्न pdf मे दे ख रहै है वैसे ही आप लिख दे। दोस्तो आपको यह जीवन परिचय लिखने का तरीका कही नही देखा होगा । इस तरह लिखने से आपको बोर्ड परिक्षा मे पूरे अंक मिलेगे । यदि आप हिन्दी मे अच्छे अंक लाना चाहते है तो अाप ऐसे ही स्टेप बाइ स्टेप लेखे । दोस्तो यह तरीका मेरे है मैने खुद इस प्रकार ही लिखा था ।



डॉ राजेन्द्र प्रसाद  संक्षिप्त जीवन परिचय

यहा पर मे आपको राजेन्द्र प्रसाद का संक्षिप्त जीवन परिचय दे रहा हूँ । आपको ये सब जरुर याद करना होगा । आप जब जीवन परिचय याद करे तो आपको पूरा जीवन परिचय याद करने की जरुरत नही है केवल आप कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु याद करले 


1.जन्म स्थान,तिथि :- बिहार के जीरादेई नाम ग्राम,1884ई०

2.माता पिता का नाम :-कमलेश्वरी देवी,महादेव सहाय

3.शिक्षा :- कलकत्ता से एम०ए०

4.प्रमुख कृति :-मेरी यूरोप यात्रा,मेरी आत्मकत्था,खादी का अर्थशास्त्र आदि

5.मृत्यु:-1963 ई०

6.भाषा एवं शैली :-सरल एवं सुबोध

7.सम्मान :-भारत रत्न से सम्मानित

 




ये भी पढे :-

आचार्य रामचन्द्र शु्क्ल जीवन परिचय बहुत ही आसान/90% चाहिए तो जरुर देखे 

जयशंकर प्रसाद जीवन परिचय बिल्कुल आसान शब्दो मे/95% आयेगे 

डॉ० राजेन्द्र प्रसाद जीवन परिचय /डॉ० राजेन्द्र प्रसाद का जीवन परिचय कक्षा 10th | 100% आयेगा यूपी बोर्ड परिक्षा 2021।सबसे महत्वपूर्ण जीवन परिचय.👉👉 click

भगवतशरण उपाध्याय जीवन परिचय 100% आयेगा । भगवतशरण उपाध्याय का जीवन परिचय कक्षा 10th ,PDF सहित।






Post a Comment

0 Comments